बर्थडे स्पेशल: 31 साल के किंग कोहली ने 15 साल के चीकू के लिए लिखा दिल छू देने वाला लेटर
सिर्फ अपने दिल की सुनो, अपने सपनों के पीछे भागो. जैसे हो वैसे रहो और हां, परांठे तो खूब खाओ भाई! आने वाले कुछ सालों में ये लग्जरी बन जाएंगे.
रन मशीन, किंग कोहली इन सभी नामों से क्रिकेट जगत में मशहूर विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कोहली के चाहने वालों का बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए तांता लगा हुआ है. लेकिन किंग कोहली का अंदाज तो कुछ अलग ही है...अमूमन हम देखते हैं कि आपके जन्मदिन पर दूसरे आपको बधाई देते हैं लेकिन क्या आपने कभी खुद को अपने जन्मदिन की बधाई दी है? शायद नहीं...लेकिन विराट कोहली ने आज ऐसा किया है.
दरअसल 31 साल के किंग कोहली ने 15 साल के चीकू को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक लेटर लिखा है. यह लेटर कई मायनों में बहुत ख़ास है और बहुत इमोशनल है. मैं दावे से कह सकती हूं आप इस लेटर को बार-बार पढ़ना चाहेंगे.
My journey and life's lessons explained to a 15-year old me. Well, I tried my best writing this down. Do give it a read. ???? #NoteToSelf pic.twitter.com/qwoEiknBvA
— Virat Kohli (@imVkohli) November 5, 2019
पढ़िए विराट कोहली का पूरा लेटर
हाय चीकू...सबसे पहले तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मैं जानता हूं कि अपने भविष्य को लेकर तुम्हारे पास बहुत सारे सवाल होंगे जिनके जवाब तुम मुझसे जानना चाहोगे. लेकिन मुझे माफ करना. मैं उनमे से बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं दे पाउंगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं नहीं जानता कि भविष्य में आपके के लिए कौन से प्यारे सरप्राइज हैं. हर चैलेंज रोमांचक होता है और हर निराशा कुछ सीखने का अवसर देती है. भले ही आज तुम्हें इस बात का अहसास नहीं होगा लेकिन यह सफर से ज़्यादा मंजिल पर जाने के बारे में हैं और यह सफर सुपर है.
मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि ज़िंदगी में आगे तुम्हारे लिए काफ़ी कुछ रखा हुआ है. लेकिन हां, तुम्हें तुम्हारे रास्ते में आने वाले हर एक मौके के लिए ख़ुद को तैयार रखना पड़ेगा. जब भी ये मौके आएं, इन्हें लपकने में देर मत करना. साथ ही ये बात भी याद रखना कि तुम्हारे पास पहले से जो चीजें हैं ऐसा मत समझना कि वो हमेशा के लिए वैसी ही रहेंगी. किसी भी चीज को ग्रांटेड मत लेना. तुम्हें असफलताएं हाथ लग सकती हैं. सभी को अपने जीवन में असफलताओं का सामना करना पड़ता है. तुम बस अपने आप से वादा करो कि तुम कभी भी आगे बढ़ना नहीं छोड़ोगे. अगर असफलता मिलती है तो फिर से प्रयास करोगे.
तुम्हें बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो तुमसे प्यार करेंगे. बहुत से ऐसे लोग भी मिलेंगे जो तुम्हें नापसंद करेंगे. इनमें ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो तुम्हें जानते तक नहीं हैं. उनके बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है. बस ख़ुद पर विश्वास रखो. मुझे पता है कि आज तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो जो पापा ने तुम्हें गिफ्ट नहीं किए. यह जूते कोई मायने नहीं रखते उस हग (Hug) के सामने जो तुम्हें सुबह मिला है और वह मजाक जो उन्होंने तुम्हारी हाइट को लेकर किया है. इन लम्हों को संजोना चाहिए. मुझे पता है कई बार वह तुम्हारे साथ सख्ती से पेश आते हैं लेकिन वह ऐसा सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि वह तुमसे बेस्ट चाहते हैं.
तुम्हें लगता है कि पेरेंट्स कई बार हमें समझ नहीं पाते लेकिन याद रखो सिर्फ हमारा परिवार ही हमें बिना किसी शर्त के प्यार करता है. तुम भी उन्हें प्यार करो. उनकी रिस्पेक्ट करो और जितना वक्त उनके साथ बिता सकते हो बिताओ. पापा को कहो कि तुम उन्हें प्यार करते हो, बहुत प्यार करते हो, आज ही उन्हें बताओ, उन्हें कल बताओ. उन्हें हमेशा यह बात बताओ.
आख़िर में सिर्फ अपने दिल की सुनो, अपने सपनों के पीछे भागो. दयालु बनो और बता दो कि बड़े सपने किस तरह बदलाव लाते हैं. जैसे हो वैसे रहो और और हां, परांठे तो खूब खाओ भाई! आने वाले कुछ सालों में ये लग्जरी बन जाएंगे.
हर दिन सुपर बनो ! विराट
Related Stories
क्रिकेट से बाहर विराट कोहली ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, यहां भी पहुंचे टॉप पर
विराट कोहली ने जीता दिल, Santa Claus बन पहुंचे नन्हे फरिश्तों के बीच
सचिन को विदाई मैच जिताने वाले इस गेंदबाज़ ने लिया क्रिकेट से संन्यास
RCB ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किया कुछ ऐसा, कोहली ने कहा- कोई मदद चाहिए