विवेक ओबेरॉय के घर बेंगलुरु पुलिस ने मारी रेड, साले की हो रही है तलाश
विवेक ओबेरॉय की पत्नी के भाई आदित्य अल्वा बेंगलुरु ड्रग केस में आरोपी हैं, पुलिस ने उनकी तलाश में विवेक के मुंबई आवास पर रेड की है.
गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग्स केस में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा की कथित संलिप्तता के चलते छापेमारी की है.
विवेक ओबेरॉय की पत्नी के भाई आदित्य अल्वा बेंगलुरु ड्रग केस में आरोपी हैं, पुलिस ने उनकी तलाश में विवेक के मुंबई आवास पर रेड की है. बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक कॉटनपेट केस में आदित्य अलवा फरार हैं. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं, हमें सूचना मिली थी कि आदित्य अल्वा उनके यहां छिपे हैं इसलिए हमने छापेमारी की है.
बता दें कि हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में कई बड़े नाम सामने आए थे. इसके बाद कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी समेत करीब 15 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.
हाला ही में बेंगलुरु पुलिस ने हेब्बल झील के पास स्थित आदित्य अल्वा के घर पर छापा मारा था. आदित्य अल्वा पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं. उनकी बहन प्रियंका अल्वा की शादी एक्टर विवेक ओबरॉय से हुई है.
सैंडलवुड ड्रग केस में में अब तक रागिनी द्विवेदी के अलावा कई ड्रग पेडलर्स भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गिरफ़्तारी के बाद रागिनी ने ड्रग टेस्ट के दौरान यूरिन में पानी मिलाकर सैंपल खराब करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा उनका सैंपल लिया था.