मौसम: बंगाल में भारी बारिश ने 3 ज़िलों में ढाया कहर, थामा जीवन, जानें देश के बाकी हिस्सों का हाल
मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई ख़ासकर उप-हिमालयी जिलों में बारिश ने कहर ढाया. यहां निचले इलाकों में पानी भर गया. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भारी वर्षा हुई और अगले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में और ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, अलीपुरद्वार में कुमारग्राम में सोमवार को सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में सबसे अधिक 10 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दमथांग, बागराकोट, रोसरा, नेओरा और कोलाबीरा में 9 सेमी बारिश दर्ज की गई.एक अधिकारी ने कहा कि तीन जिलों में निचले इलाकों में प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं बुधवार सुबह तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है.
देश के बाकी हिस्सों का हाल:
हरियाणा - मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान गुरुग्राम, आदमपुर, हिसार, भिवानी, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, महम, कोसली, बावल, भिवाड़ी,होडल, नूंह, अलीगढ़, खैर, मथुरा, डीग और पूरी दिल्ली के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
दिल्ली - देश की राजधानी में अगले 7 दिनों तक गर्मी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में इस हफ्ते मंगलवार के बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि सोमवार को दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली है और कई इलाकों में बारिश हो रही है. यहां पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है. इससे दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
गुजरात - गुजरात के बनासकांठा मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. इसके चलते कई इलाकों में भारी जलजमाव होने से लोग परेशान हैं.
यूपी - उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बावजूद 13 जिलों के 346 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ, संत कबीर नगर तथा सीतापुर के कुल 346 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से 106 गांवों के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी भरा है, जबकि बाकी 240 गांवों में सिर्फ कृषि क्षेत्र प्रभावित है.
राजस्थान- मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, कहीं-कहीं बारिश (Rain) होने की संभावनाएं जरूर जताई है. इस बार राजस्थान में मानसून सामान्य रहा है और औसत बारिश के आंकड़े को छू लिया है.
महाराष्ट्र - महाराष्ट्र के धुले जिले में बाढ़ से तबाही मची हुई है. मूसलाधार बारिश के बाद जिले की मोंडल नदी उफान पर है. इसकी वजह से कोथार डैम लबालब भर गया है. देवभान से लमकानी तक की सड़क बाढ़ के पानी में बह गई है जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Related Stories
Monsoon Update: दिल्ली से अभी दूर है मॉनसून, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
19 अगस्त से देश के कई हिस्सों में होगी भारी बारिश, अब तक 11 राज्यों में बाढ़ से हो चुकी है 868 मौतें
मौसम अपडेट: महाराष्ट्र से राजस्थान तक, देश के इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
दक्षिणी राजस्थान में अगले 12 घंटों में बाढ़ की चेतावनी, गुजरात के 100 बांध हाई अलर्ट पर