हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
बिहार चुनाव
ग्राउंड रिपोर्ट: पश्चिम बंगाल के फूल किसान ‘कमल’ खिलाएंगे या ‘जोड़ा घास फूल’?
हावड़ा ज़िले की उलुबेरिया लोकसभा सीट पर फूल की खेती करने वाले किसानों से मिलिए और देखिए उनके क्या मुद्दे हैं.
पश्चिम बंगाल में इस बार लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी ने यहां पूरा ज़ोर लगा रखा है वहीं तृणमूल कांग्रेस का पूरे राज्य में दबदबा है. वाम मोर्चा की ज़मीन यहां कमज़ोर हुई है और कांग्रेस के साथ लेफ़्ट का गठबंधन भी नहीं हुआ. इन तमाम राजनीतिक समीकरणों के बीच आम जनता के मुद्दों को एशियाविल हिंदी लगातार आपके बीच पहुंचा रहा है. हावड़ा ज़िले की उलुबेरिया लोकसभा सीट पर फूल की खेती करने वाले किसानों से मिलिए और देखिए उनके क्या मुद्दे हैं.