हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
मनोरंजन
मेरे बाप पहले आप: चीन के अतिक्रमण पर बीजेपी ने पूछे सरकार से तीख़े सवाल
आज सवाल पूछना गुनाह हो गया है, देशद्रोह हो गया है. लेकिन बीजेपी के सभी बड़े नेता एक वक़्त में सरकार से चीन के भारत में घुसने पर सवाल पूछते थे.
भारत के 20 सैनिक मारे गए, चीन ने हमारे कई सैनिकों को बंदी बना लिया कैसे? यह जवाब कौन देगा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं की ना चीन हमारी सीमा में घुसा ना हम उनकी सीमा में घुसे. तो फिर चीन और भारत के सैनिक लड़े कहां पर ? बीजेपी एक समय विपक्ष में थी और सरकार से ख़ूब सवाल पूछती थी, लेकिन आज जब सरकार में है तो सवालों पर ही सवाल उठाती है.