मोदी जी का ख़ून पीने वाले पत्रकारों की ख़बर ली बाप ने, बेटे ने भी दिए तबाड़तोड़ जवाब
मोदी जी के पीछे हाथ धोकर पड़ने वाले बेटे की आज बाप ने जम कर ख़बर ली. एक बार तो बाप हत्थे से ही उखड़ गए जब बेटे ने कहा कि हर काम में 56 इंच नहीं लगता, कुछ काम दिमाग के भी होते हैं..
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान कोरोना ने 154 लोगों की जान ले ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के 77103 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 1,38,845 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
देश में कोरोना वायरस से अबतक 4021 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 57,720 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
लेकिन देश की सरकार इस पूरे मामले में कंफ्यूज़ नज़र आ रही है. ख़ासतौर से लॉक डाउन की रणनीति और कोरोना टेस्ट के बारे में. आज जब यही बात बेटे ने बाप को कह दी तो बाप भड़क गए, कहने लगे आप सब तो मोदी जी का ख़ून पीने वाले पत्रकार हो. देखिए मेरे बाप पहले आप का पूरा तमाशा -