PAK v/s AUS: क्यों स्मिथ स्टेडियम से होटल तक दौड़ कर गए थे और क्यों नाराज़ यासिर पर वसीम अकरम
पाकिस्ता्न ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में बुरी तरह से हारा, लेकिन उसके एक खिलाड़ी यासिर शाह के व्यवहार ने वसीम अकरम को परेशान कर दिया है.
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी से हार गया था. लेकन इस मैच में पाकिस्ता के लेग स्पिनर यासिर शाह ने जो किया वो अभी भी चर्चा में है. दरअसल यासिर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट किया और इशारा किया था कि सातवीं बार उन्होंने इस बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. यासिर ने उस दिन जो मैदान पर किया उसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने कहा है यासिर को इससे बचना चाहिए था. वसीम अकरम का कहना है कि यह हरकत यासिर शाह पर ही बैकफ़ायर कर सकती है.
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले अकरम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को टीम के लिए खेलने की सलाह दी है. उन्होने कहा है कि जब वो खेलते थे तो उस समय आपका अपना रिकॉर्ड क्या है या फिर किस खिलाड़ी को कितनी बार आपने आउट किया है यह बहुत मैटर नहीं करता था.
स्मिथ को बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन झेलना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की. स्मिथ ने एशेज सीरीज में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए.
पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ स्मिथ 4 रन ही बना पाए थे. ख़बरों के अनुसार जल्दी आउट हो जाने से स्मिथ खुद से बहुत नाराज़ थे और वो स्टेडियम से होटल तक दौड़ कर गए थे. उन्होने खुद को सज़ा देने के लिए टीम बस में सफ़र नहीं किया.
जिस तरह से यासिर ने उनके आउट होने पर 7 का इशारा किया था उस पर स्मिथ ने कहा था कि वो इससे प्रेरित हुए हैं. शायद उसी बयान को अकरम ने कहा था कि उन्हे उम्मीद है कि यासिर ने स्मिथ को उकसाया नहीं है.