विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियेसुस ने कहा कि भले ही दुनिया के कुछ देशों में संक्रमण के मामले पहले की तुलना में कम आ रहे हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर यह और ख़तरनाक हो रहा है.
कोरोना वायरस संक्रमण के दुनियाभर में अब तक 70 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और इसके चलते 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना महामारी ‘बदतर’ होती जा रही है.
WHO प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियेसुस ने कहा, “इस महामारी में छह महीने से भी अधिक समय तक रहने के बाद भी अब तक कोई देश राहत की सांस नहीं ले पा रहा है.”
सोमवार को कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियेसुस ने पत्रकारों से कहा कि 1 लाख से अधिक मामले बीते 10 दिनों में दर्ज किए गए हैं और रविवार को सामने आए 75 फीसदी मामले सिर्फ 10 देशों से हैं जिनमें अमेरिका और दक्षिण एशिया शामिल है.

टेड्रोस ने साथ ही कहा कि डब्ल्यूएचओ को कई देशों से आए सकारात्मक संकेतों ने प्रोत्साहित भी किया है. उन्होंने कहा, "इन देशों में अब सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि यह अपनी उपलब्धि को लेकर आत्मसंतुष्ट हैं. लेकिन शोध से आए परिणामों में पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं."
WHO ने एक चेतावनी जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण दक्षिण एशिया में काफी तेज़ी से पैर पसार रहा है. WHO प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियेसुस के मुताबिक बीते 3 दिनों में कोरोना संक्रमण के जितने भी नए केस सामने आए हैं उनमें से लगभग 75 फीसदी से ज्यादा मामले दक्षिण एशिया और अमेरिका-ब्राजील के हैं. रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1.36 लाख से ज्यादा मरीज मिले, जिनमें 75 फीसदी दक्षिण एशिया और अमेरिकी महाद्वीप के 10 देशों से सामने आए हैं.
टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियेसुस ने कहा कि भले ही दुनिया के कुछ देशों में संक्रमण के मामले पहले की तुलना में कम आ रहे हैं लेकिन वैश्विक स्तर पर यह और ख़तरनाक हो रहा है.
भारत-पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट में बढ़ा संक्रमण
WHO के मुताबिक एशिया में करीब 14 लाख कोरोना संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं जो कि नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के बाद तीसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा ख़तरे की बात ये है कि इनमें से ज्यादातर केस बीते 20 दिनों में ही सामने आए हैं और 35,639 मौतें हुई हैं.
एशिया में फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा करीब 2,66,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 7400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में हर दिन करीब 10 हज़ार नए केस सामने आ रहे हैं जबकि यहां टेस्टिंग रेट काफी कम करीब 10 लाख पर सिर्फ 3400 ही है.

भारत के आलावा सऊदी अरब और पाकिस्तान भी कोरोना संक्रमण की बुरी तरह चपेट में हैं. सऊदी अरब में 1,05,283 केस सामने आ चुके हैं जबकि 746 मौतें हुईं हैं. उधर पाकिस्तान में भी 1,03,600 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2,067 मौतें हो चुकीं हैं. हालांकि सऊदी अरब में टेस्टिंग रेट काफी बेहतर करीब 28,000 है जबकि पाकिस्तान में ये सिर्फ 3200 ही है.
ब्राज़ील से की डेटा शेयर करने की अपील
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ब्राज़ील से कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को जुटाने और उन्हें साझा करने की अपील की है. WHO ने ब्राज़ील से अपील की है कि वो सतत तौर पर और पारदर्शीता के साथ आंकड़े साझा करे. ब्राज़ील दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. ब्राज़ील में संक्रमण के 6 लाख 91 हज़ार से अधिक मामले हैं. ब्राज़ील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 40 हज़ार से अधिक है.

वहीं कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को संभालने को लेकर ब्राज़ील की आलोचना भी हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेल्थ इमरजेंसी प्रमुख ने पत्रकारों को बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज़ से ज़रूरी है कि आंकड़ों को लेकर पारदर्शिता बरती जाए और उन्हें साझा किया जाए.
उन्होंने कहा, "उन्हें यह समझने की ज़रूरत है कि आख़िर हो क्या रहा है? उन्हें ये भी जानने की आवश्यकता है कि वायरस कहां और कितना फैल चुका है. उन्हें यह पता करने की ज़रूरत है कि वो कैसे इस संक्रमण को संभालेंगे."
Related Stories
दुनिया के 81 देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू, भारत और पड़ोस में हालात और भी होंगे खराब
कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को झटका, WHO चीफ ने कहा- वैक्सीन मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं