युद्ध की तैयारी में है चीन! सैनिकों से बोले शी जिनपिंग- मौत से मत डरो
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना से कहा है कि मौत से डरें नहीं, युद्ध जीतने के लिए तैयार रहें. अमेरिका, ताइवान और भारत के साथ तनाव के बीच जिनपिंग ने यह कहा है.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपने सैनिकों से मौत से ना डरने और युद्ध जीतने की तैयारी पर ध्यान केंद्रित लगाने का आग्रह किया है. मिलिट्री कमांडर्स को संबोधित करते हुए जिनपिंग ने यह बात कही. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को जिनपिंग ने सैनिकों से कहा कि युद्ध की स्थिति के लिए जरूरी ट्रेनिंग तेज कर दें. इससे पहले शी ने विशेष रूप से अमेरिका और ताइवान के बीच कोरोनो वायरस महामारी, क्षेत्रीय विवादों और मानव अधिकारों के राजनीतिक तनाव के बीच सैन्य तैयारी का आह्वान कर चुके हैं.
इस वक्त चीन का अमेरिका, ताइवान और भारत के साथ तनाव चल रहा है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने जिनपिंग ने नेवी सैनिकों से कहा था कि आप लोग अपना पूरा दिमाग और ऊर्जा युद्ध की तैयारी पर लगाएं और हाई अलर्ट की स्थिति में रहें.
मरीन बेस पर शी जिनपिंग ने सैनिकों ने युद्ध की क्षमता बढ़ाने की अपील की ताकि हर मौसम में कई काम किए जा सकें, तेजी से प्रतिक्रिया दी जा सके. शी ने सैनिकों से 'बहु-कार्यात्मक, रैपिड रेस्पॉन्स, सभी मौसम और क्षेत्र के अनुकूल बनने के लिए कहा. साथ ही अपनी सेना से कहा कि वह लड़ाकू क्षमताओं में सुधार लाए. चीन के नेता ने एक बार फिर इस पर सेंट्रल मिलिट्री कमिशन में जोर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य PLA को विश्वस्तर की सेना बनाना है.
शी जिनपिंग ने 25 नवंबर को बीजिंग में केंद्रीय सैन्य आयोग को संबोधित करते हुए युद्ध की तैयारी के महत्व और जरूरत पर फिर से जोर दिया. सैन्य कमांडरों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध जीतने की पहली सीढ़ी कड़ा प्रशिक्षण है. शी ने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण सेना का नियमित और केंद्रीय कार्य है.
Xinhua की रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग ने मिलिट्री कमांडर्स से कहा कि युद्ध जीतने के लिए ट्रेनिंग मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मिलिट्री ट्रेनिंग लगातार चलने वाली चीज है और आर्मी का यह मुख्य काम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी का लक्ष्य पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को एक विश्व-स्तरीय युद्ध बल में बदलना है. चीन की सरकारी मीडिया ने लाइव-फायर ड्रिल के दौरान दुश्मन के ठिकानों को गिराने के लिए कई मिसाइल्स लॉन्च करने वाली फुटेज जारी की थी.
Related Stories
क्या भारत से युद्ध करके ही मानेगा चीन? शांति वार्ता के बीच फिर से सीमा पर किया युद्धाभ्यास, देखें ताज़ा Videos
बेलगाम ड्रैगन: चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश में 5 भारतीयों को किया अगवा
भारत की आंख में धूल झोंक रहा चीन! पीछे हटने की बात कह कर LAC पर और बढ़ा रहा सैनिक