2020 में सोशल मीडिया पर छाए रहे ये कंटेंट क्रिएटर्स
ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने लोगों को लॉकडाउन के दौरान बहुत एंटरटेंन किया.
सोशल मीडिया के बिना साल 2020 बहुत भारी पड़ सकता है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को घरों में बंद रहना पड़ा, उनके पास करने को कुछ नहीं था ऐसे में टिकटॉक (भारत में अब बैन हो चुका है), ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने लोगों को बहुत एंटरटेन किया. इस साल के इन लॉकडाउन स्टार्स ने हमारी चिंताओं को थोड़ा कम किया है. देखिए ये ख़ास लिस्ट...
नाथन अपोडाका (Nathan Apodaca)
अमेरिकी टिकटॉक स्टार नाथन अपोडाका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गया है. उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर 26 सितंबर को पोस्ट किया है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. दरअसल नाथन अपने काम पर गाड़ी से जा रहे थे जब उनकी गाड़ी में कुछ दिक्कत आ गई. फिर उन्होंने अपना स्केटबोर्ड लिया, जूस की बोतल ली और गाने के साथ निकल गए अपने काम पर. उनके इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
चार्ली डीमेलियो (Charli D’Amelio)
अमेरिका की यूथ सेंसेशन चार्ली डीमेलियो ने 2020 यानि इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं. 16 साल की चार्ली पहली टिक टॉक स्टार बन गईं जिसने टिकटॉक पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोअर्स पार किए. चार्ली ने डेढ़ साल पहले ही टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाया था. वह अपनी डांसिंग मूव्स और लिप सिंक के लिए काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर भी चार्ली के 34.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
एश्ना कुट्टी (Eshna Kutty)
2020 में भारत में भी एक वीडियो बहुत वायरल हुआ जिसमें साड़ी में एक लड़की डांस के साथ-साथ हूला-हूप करते हुए नजर आ रही हैं. एश्ना कुट्टी नाम की इस लड़की का 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस करते हुए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. Eshna ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कई वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें वह हूला हूप के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इस दौरान वह ना सिर्फ कमर से बल्कि गर्दन, पैरों और उंगलियों से भी हूला-हूप को कंट्रोल करती नजर आ जाएंगे.
अनुश्रुत (Anushrut)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का क्यूट वीडियो जमकर वायरल हुआ. जिसको देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट होते रहे. अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की कटिंग कराने में माता-पिता के पसीने छूट जाते हैं. बच्चे कुर्सी पर बैठते ही चीख मारना शुरू कर देते हैं और बालों पर कैची नहीं चलाने देते. इस वीडियों में अनुश्रुत नाम के बच्चे ने रोते हुए कटिंग कराई, साथ ही नाई को धमकियां भी देता रहा. बच्चे की इसी मासूमियत ने सबका दिल लूट लिया और इसी के साथ अनुश्रुत भी साल 2020 का सुपरस्टार बन गया.
My baby Anushrut,
— Anup (@Anup20992699) November 22, 2020
Every Parents is struggle pic.twitter.com/wN7B510ZwS
विष्णु कौशल
एक और इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी जिसने इस लॉकडाउन में खूब सुर्खियां बटोरीं, वो है विष्णु कौशल. विष्णु 23 साल के कंटेंट क्रिएटर हैं जिनके 3 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. विष्णु इंस्टाग्राम पर तब फेमस हुए जब उनका एक कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वो बताते हैं कि लोग कितने अजीब और परेशान करने वाले सवाल पूछते हैं.
Related Stories
भारत की सबसे ग्लैमरस सांसद का ये अंदाज़ आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा
Lockdown Gift: सलमान ख़ान ने फैंस से कहा प्यार करोना, कल सुनाएंगे पूरा गाना
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री मार रही हैं 'अंखियों से गोली', डांस वीडियो हुआ वायरल
'बन ठन' के कहां चलीं धनश्री वर्मा, वायरल वीडियो में देखिए मदमस्त अदाएं