अब कोरोना वॉरियर्स के पीछे छुप रहे हैं, देश को महामारी में फंसाने के लिए ज़िम्मेदार हैं मोदी
आपको याद होगा कि जब नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी तो लाइन में लगे लोगों की शिकायतों का क्या जवाब दिया जाता था. शिकायत करने वाले लोगों से कहा जाता था अरे भाई हमारे सैनिक सियाचिन में खड़े हो कर पहरा देते हैं, आप एटीएम की लाइन में खड़े नहीं हो सकते. उसी तर्ज़ पर मोदी जी ने कोरोना वॉरियर्स को अपनी ग़लती छुपाने के लिए इस्तेमाल किया है. जब भी आप उनकी सरकार से सवाल पूछेंगे, उनके मंत्री, संतरी और समर्थक आप पर टूट पड़ेंग. वो छूटते ही कहेंगे क्या कोरोना वॉरियर्स का सम्मान नहीं किया जाना चाहिए. क्या संकट के इस समय में सवाल पूछना उनका हौसला नहीं तोड़ेगा. ...बाताइए आप क्या कहिएगा.