Corona Update|Podcast 8April | कोरोना की फ्री टेस्टिंग और SC, UP के 15 ज़िले सील, छतों पर खेती
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 5 हज़ार को पार कर गई है. कोरोना से अब तक 5194 लोग संक्रमित हो गए हैं गई है और 149 लोगों की मौत हो गई है. जानें सुप्रीम कोर्ट ने आजा कोरोना की फ्री टेस्टिंग पर क्या कहा, यूपी मेें कौन से जिले हुए सील और कोरोना से लड़ने के लिए कहां हो रही है छत पर खेती.