'क्रिकेट के बड़े विवाद' l EP-11 l IPL स्पॉट फिक्सिंग
15 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का काला सच लोगों के सामने आया था और लोगों को यकीन नहीं हो रहा था चकाचौंध के पीछे सट्टेबाजी का काला धंधा चल रहा था. दरअसल उस रात आईपीएल के सीज़न 6 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी होने की बात सामने आई थी.