'क्रिकेट के बड़े विवाद' l EP-12 l ऑस्ट्रेलिया बॉल टेंपरिंग 2018
24 मार्च, 2018...क्रिकेट इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक है. इस दिन हुआ स्कैंडल जितना बड़ा है, उसके पीछे का घटनाक्रम उतना ही रोमांचकारी है. इसी दिन डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्राफ्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर ना धुलने वाला दाग लगाया था.