गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर साहिब का क्या महत्व है?
आज श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती है. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता. दुनिया भर में उन्होंने समाजिक भाईचारे को मजबूत किया, कुरीतियों का विरोध किया और समाज में मौजूद ऊंच-नीच के खिलाफ़ खड़े हुए. जानें सेवा भाव और विनम्रता की सीख देने वाले गुरु नानक देव को.