"सफूरा जरगर को फंसाया गया है, ये CAA के खिलाफ़ आवाजों को डराने की कोशिश"
CAA और NRC के विरोध में शामिल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की जेल में बंद प्रेगनेंट छात्रा सफूरा जरगर के लिए "सफूरा मेरी बहन है" ट्विटर का टॉप ट्रेंड बना. उन पर दिल्ली दंगों में शामिल होने के आरोप में UAPA लगाया गया है. JCC के मेंबर ने एशियाविल से बात की और सफूरा पर आरोपों को बेबुनियाद बताया.