बजट 2020 में सरकार कौन से टैक्स हटाए और कौन से लगाए जिससे संभले अर्थव्यवस्था : प्रो. अरुण कुमार
बजट 2020 से पहले अर्थशात्री अरुण कुमार बता रहे हैं कि सरकार को कौन से टैक्स हटाने और कौन से टैक्स घटाने चाहिए. साथ ही दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में ऑक्सफैम की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई जिसमें बताया गया है कि भारत समेत पूरी दुनिया में अमीर ग़रीब की खाई कम हो रही है.